Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ की सर्विलांस टीम ने लोगों के गुमशुदा/खोए हुए 42 लाख रुपये के 155 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। दिवाली से ठीक एक दिन पहले पुलिस ने मोबाइल स्वामियों को उनके फोन सुपुर्द कर दिए। इस पर लोगों के चेहरे पर खुशी दौड़ आई और उन्होंने हापुड़ पुलिस का आभार व्यक्त किया।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
हापुड़ पुलिस ने एक पहल अभियान शुरू कर रखा है। इस अभियान के तहत नागरिकों के गुमशुदा/खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए जाने के लिए एक क्यूआर कोड जारी किया गया है। क्यूआर कोड स्कैन कर घर बैठे लोग मोबाइल फोन खोने पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। क्यूआर कोड पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करते हुए सर्विलांस टीम के अथक प्रयास से विभिन्न राज्यों और जनपदों से बरामद किए गए 155 मोबाइल उनके स्वामियों को सौंपे गए।
लोगों को सौंपे गए मोबाइल फोन (Hapur)
पुलिस लाइन में एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने लोगों को उनके मोबाइल फोन सौंपे। पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि जनपद की सर्विलांस टीम ने काफी प्रयास कर करीब 42 लाख रुपये के 155 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस ने एक प्रयोग किया कि दिवाली के मौके पर कैसे हम के चेहरे पर खुशियां ला सकें। इस पर प्लान किया गया कि लोगों के जो खोए हुए मोबाइल मिले हैं उन्हें दिवाली से ठीक पहले उनके सौंपें जाएं, इसी क्रम में लोगों को उसके खोए हुए फोन वापस दिए गए हैं।
फोन मिलते ही लोगों के चेहरे खिले (Hapur)
खोए हुए मोबाइल फोन पाकर लोगों के चेहरे खिल गए। लोगों का कहना था कि उन्हें उम्मीद ही नहीं थी कि उनके खोए हुए मोबाइल फोन मिल जाएंगे, लेकिन पुलिस ने दिवाली पर उनके फोन वापस दिला दिए। हापुड़ पुलिस का सभी ने आभार व्यक्त किया।