Khabarwala 24 News Hapur: Hapur श्री शिव महापुरुाण कथा सुनकर कथा स्थल से निकली एक बुजुर्ग महिला को परेशान देख पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने मदद के लिए गाड़ी रुकवाकर उन्हें अपनी गाड़ी में बैठाकर उनके गंतव्य तक भिजवाया।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर बाईपास पर कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की श्री शिव महापुरुण चल रही है। सुरक्षा व्यवस्था को जांच करने के लिए रविवार को एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह पहुंचे थे। कथा समाप्त होने के बाद जब एसपी अपनी गाड़ी में सवार होकर जा रहे थे, उन्हें एक बुजुर्ग महिला दिखाई दी। जिन्हें घर जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिल रहा था।
एसपी ने बुजुर्ग को अपनी गाड़ी में बैठाया (Hapur)
एसपी ने परेशान बुजुर्ग महिला को देख तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और बुजुर्ग महिला को गाड़ी में बैठाया और उनको उनके गंतव्य तक पहुंचवाया। एसपी को बुजुर्ग महिला ने दिया आशीर्वाद दिया। एसपी के इस कार्य की सभी ने प्रशंसा की।