Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव तिगरी में गत सोमवार की देर रात हुई गोकशी की घटना को एसपी ने गंभीरता से लेते हुए दो दरोगाओं को लाइन हाजिर किया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
सिंभावली थाना क्षेत्र में गांव तिगरी के जंगल में सोमवार देर रात गोकशी की वारदात को गोकशों ने अंजाम दिया था इसकी जानकारी मिलने पर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए थे। हिंदू संगठन के लोगों ने भी मौके पर पहुंचकर लापरवाही बरतने का पुलिस पर आरोप लगाया था। क्षेत्रीय भाजपा विधायक हरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे थे और मामले की ग्रामीणों से जानकारी लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश पुलिस को दिए थे।
एसपी ने इन्हें किया लाइन हाजिर (Hapur)
एसपी कुंवर ज्ञानेंजय सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच कराई थी। एसपी ने सिंभावली थाने में तैनात दरोगा दिलशाद चौधरी और विक्रम सिंह को लाइन हाजिर कर दिया।