Khabarwala 24 News Hapur: Hapur अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों और सदस्यों ने राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में तहसीलदार (न्यायिक) को सौंपा। जिसमें महाराणा सांगा संग्राम सिंह के विरुद्ध अशोभीय टिप्पणी करने पर सपा सांसद रामजीलाल सुमन की सदस्यता समाप्त करने की मांग की है।
ज्ञापन में क्या बताया (Hapur)
ज्ञापन में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के महासचिव व हापुड़ बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव अधिवक्ता भोपाल सिंह सिसोदिया ने बताया कि देश की संसद भवन के अन्दर भारत के महापुरूषों के विरूद्ध गलत मानसिकता रखने वाले सपा सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा महाराणा सांगा संग्राम सिंह के विरुद्ध अशोभनीय टिप्पणी करते हुए अपशब्दो से अभिकथित किया गया है ।उन्होंने आरोप लगाया कि सपा सांसद ने देशभर में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का अनैतिक व विधि विरुद्ध कार्य करके देश के वीर महापुरूष व क्षत्रीय कुल का अपमान करते हुए सम्पूर्ण देश का अपमान किया है । जिससे समाज में शांति व्यवस्था व सौहार्दपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने का कार्य किया है ।
राष्ट्रपति से यह की मांग (Hapur)
ज्ञापन में कहा गया कि इससे देश के नागरिको व क्षत्रिय समाज का अपमान हुआ है। उक्त अमर्यादित टिप्पणी से उक्त व्यक्ति ने अपनी छोटी मानसिकता का परिचय दिया है । क्षत्रिय समाज इसका पुरजोर विरोध करती है। तथा ऐसे व्यक्ति को संसद में पदाधिकारी बने रहने व भविष्य में किसी भी पद पर चुनाव ना लड़ने देने की अपील व मांग करती है । इसके साथ ही उनके विरूद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।
यह रहे मौजूद (Hapur)
ज्ञापन देने वालों में हापुड़ बार एसोसिएशन के अधयक्ष संजय कंसल, सचिव वीरेंद्र सैनी, ट्रस्ट के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के महासचिव व अधिवक्ता भोपाल सिंह सिसोदिया , अनिल सिसोदिया, मोहित सिसोदिया, हदेश सिसोदिया, सतेंद्र चौहान, विकास त्यागी, मयंक त्यागी, अजय शर्मा, दीपक शर्मा, विजय चौहान, रोहित राघव, मुकेश तोमर, ओमेंद्र तोमर, सतेंद्र तोमर, संदीप गुर्जर आदि मौजूद थे।


