Khabarwala 24 News Hapur: Hapur अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने जनपद के व्यापारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की। व्यापारियों से अपने अपने प्रतिष्ठानों के अंदर और बाहर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाएं और उन्हें 24 घंटे चालू रखने का अनुरोध किया।
अतिक्रमण हटवाने की मांग
व्यापारियों ने अपर पुलिस अधीक्षक को लोकसभा चुनाव सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने, सीसीटीएनएस में जनपद में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी। व्यापारियों ने गुरुद्वारा चौराहा पर लेफ्ट साइड ओपन रखने से ट्रेफिक सुगम होने पर भी आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही गोल मार्किट, मेरठ गेट पुलिस चौकी व चंडी रोड पर अतिक्रमण हटाने की मांग रखी जाए।
समस्याओं का प्राथमिकता पर कराया जाएगा समाधान (Hapur)
अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि व्यापारी अपने अपने प्रतिष्ठानों पर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाएं और उन्हें 24 घंटे चालू रखा जाए। व्यापारियों की समस्याओं का प्राथमिकता के अनुसार गुणवक्ता के साथ समाधान कराया जाएगा।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर ललित अग्रवाल छावनी वाले, राजीव गर्ग दतियाना वाले, बिजेंद्र पंसारी, अशोक बबली, दीपांशु गर्ग, विवेक गर्ग,दीपक बंसल, विजेंद्र गर्ग, प्रदीप गर्ग, करुण कंसल, गौरव , दिनेश गुप्ता समेत अनेक व्यापारी मौजूद थे।