Khabarwala 24 News Hapur: Hapur समाजवादी पार्टी मजदूर सभा के पदाधिकारी जिला मुख्यालय पहुंचे। जहां पर पदाधिकारियों ने शहर के अलग-अलग स्थानों पर रह रहे घूमंतू जाति के लोगों की समस्याओं के बारे में अवगत कराया।
जाति प्रमाण पत्र और राशन कार्ड बनवाने की मांग (Hapur)
सपा पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में बताया कि पूरे प्रदेश में महाराणा प्रताप के वंशज जिन्हें घूमंतू जाति के लोगों के नाम से जाना जाता है। जिनका आजादी की लड़ाई में मुगलों से घमासान युद्ध करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इन लोगों ने अपना राजकाज और जमीन-जायदाद छोड़कर घास की रोटियां खाई हैं। ऐसी घूमंतू जाति के लोगों की संख्या महत्वपूर्ण और जहां-जहां यह लोग निवास करते हैं, इनके आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र भी बने हुए हैं। मतदान करने में इनका योगदान रहता है। लेकिन इन जाति के लोगों का जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड बिजली बिल, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा के साथ-साथ वृद्धा पेंशन और सरकारी योजनाओं का कोई भी लाभ आज तक इन लोगों को नहीं मिल पाया है।
जनगणना और विधवा पेंशन का लाभ दिलाने की मांग (Hapur)
पदाधिकारियों ने ऐसे लोगों की जनगणना कराने और विधवा पेंशन का लाभ इस जाति की महिलाओं को दिलाए जाने की मांग की है। इसके अलावा उनके जाति प्रमाण पत्र भी बनवाने की मांग की है।
यह रहे मौजूद (Hapur)
ज्ञापन देने वालों में पुरुषोत्तम वर्मा, विजय, गीता, अंकित, पिंकी, आकाश, सपना, विक्की, सुनीता, लाखन, जितेंद्र, आशा, जितेंद्र, सुमन, पप्पू, सितारा, जयपाल, गीता, राहुल, अंजू, वकील, नट्टो, अनिल आदि मौजूद रहे।