Khabarwala 24 News Hapur : Hapur गढ़मुक्तेश्वर के पलवाड़ा चेकपोस्ट पर पर अवैध वसूली के वीडियो वायरल होने के मामले को एसपी कुंवर ज्ञानेंजय सिंह ने गंभीरता से लेते हुए यातायात उपनिरीक्षक और कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। इस मामले की जांच सीओ पिलखुवा को दी गई है। पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।
क्या है पूरा मामला (Hapur )
सोशल मीडिया पर एक वीडियो रविवार को तेजी से वायरल हुआ। वायरल वीडियो में दिखाया जा रहा है कि गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के पलवाड़ा चेकपोस्ट पर यातायात पुलिस कर्मियों का एक बस से अवैध वसूली कर रहा था। यह वीडियो साेशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हुई। वायरल वीडियो का संज्ञान पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने लिया।
एसपी ने किया निलंबित, सीओ पिलखुवा को सौंपी जांच (Hapur )
पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंजय सिंह ने इस मामले में यातायात उपनिरीक्षक राजकुमार और कांस्टेबल अर्जुन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इस प्रकरण की विस्तृत जांच सीओ पिलखुवा को सौपी गई है। पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंजय सिंह ने पुलिस कर्मियों को सचेत किया है कि ऐसा कोई काम नहीं करें, जिससे पुलिस की छवि धूमिल हो। ऐसा मामला संज्ञान में आने पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कड़ी विभागीय और दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।