Khabarwala 24 News Hapur: Hapur समाजवादी पार्टी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह का अतरपुरा चौपला पर पुतला फूंकने का प्रयास किया।पुतले को लेकर पुलिस और कार्यकर्ताओं में छीना झपटी भी हुई। लेकिन पुलिस ने पुतला छीन लिया। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
बृहस्पतिवार को सपा छात्र सभा द्वारा गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंकने के कार्यक्रम की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह अतरपुरा चौपला पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। इसी बीच गोल मार्केट से सपा कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए अतरपुरा चौपला की तरफ आने लगे। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया लेकिन वह आगे बढ़ते गए। पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच पुतले को लेकर छीना झपटी भी हुई और पुलिस ने आखिरकार पुतला छीन लिया।
संविधान को किया जा रहा दरकिनार (Hapur)
सपा छात्र सभा के जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव ने गृहमंत्री पर बाबा साहब डा.आंबेडकर पर सदन में आपत्तिजनक बयान देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि संसद में इस प्रकार की भाषण बाजी वर्तमान सरकार की मंशा को साफ तौर पर जाहिर करती है। उन्होंने कहा कि डा.आंबेडकर उनके आदर्श और मुक्तिदाता हैं और संविधान के निर्माता हैं।
सपा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्यामसुंदर भुर्जी और सपा युवजन सभा के प्रदेश सचिव पियूष वाल्मीकि ने कहा कि भाजपा द्वारा संविधान को दरकिनार किया जा रहा है। देश में संविधान के विपरीत कार्य किया जा रहा है।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर बुद्धप्रकाश कश्यप, माधव शर्मा, रमन जाटव, मोहित खटीक, मोहित जाटव, मनीष कुमार, जीतू, गौतव कुमार, करन आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।