Khabarwala 24 News Hapur: Hapur (साहिल अंसारी) आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हापुड़ में क्रीड़ा समिति एवं शारीरिक शिक्षा विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर सरोजिनी के नेतृत्व में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। क्रीड़ा का अर्थ खेल या मनोरंजक गतिविधि से लिया जाता है। जिसमें नियमों की संरचना होती है जो शिक्षा अथवा आनंद के लिए किया जाता है। आमोद- प्रमोद का यह साधन शरीर और मस्तिष्क को चुस्त- दुरुस्त रखता है।
प्रतियोगिता का प्राचार्या ने किया शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर ने शतरंज में घोड़े की चाल चलकर किया जबकि आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की अध्यक्षा प्रोफेसर आभा शुक्ला कौशिक ने चाइनीस चेकर की गोटी आगे बढ़ाई। प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की संयोजिका एवं निर्णायिका प्रोफेसर सरोजिनी ने अपना निर्णय देते हुए शतरंज प्रतियोगिता में काजल को प्रथम, राखी को द्वितीय, एवं सलोनी सैनी को तृतीय, कैरम प्रतियोगिता बरखा को प्रथम कुमारी अंशु को द्वितीय निधि को तृतीय, चाइनीस चेकर प्रतियोगिता में वंदना कुमारी को प्रथम, मोनिका को द्वितीय, अंजली को तृतीय विजेता घोषित किया।
छात्राओं को किया प्रोत्साहित
कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में खुशी प्रथम, जस्सी द्वितीय, एवं अंजली तृतीय रहीं। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर ने विजयी छात्राओं को बधाई दी तथा पुरस्कृत एवं सम्मानित किया। अपने नियमित दिनचर्या में खेलकूद को शामिल करने के लिए भी प्रोत्साहित किया।
यह रही मौजूद
क्रीड़ा समिति की सदस्या डॉ. रुचि त्यागी, डॉ. मीनू कश्यप, डाॅ. नीशू यादव एवं श्रीमती साधना तथा शारीरिक शिक्षा विभाग की श्रीमती दीपांशी ने प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में अपना योगदान दिया। प्रोफेसर अरुणा शर्मा, प्रोफेसर संगीता अग्रवाल, प्रोफेसर जया शर्मा, प्रोफेसर वसुधा श्री, प्रोफेसर करुणा गुप्ता, प्रोफेसर अमिता शर्मा, प्रोफेसर मनीला रोहतगी, प्रोफेसर अपर्णा त्रिपाठी आदि प्राध्यापिकाएं एवं छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।


