kharwala24 News Hapur : राष्ट्रीय खेल दिवस पर भारत सरकार एवं खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के निर्देश पर जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में 29 अगस्त तक खेल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन समारोह जूनियर बालक वर्ग कबड्डी का आयोजन दर्शन दा स्कूल पिलखुआ में किया गया।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम सदर सुनीता सिंह द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित कर उनका मनोबल बढ़ाया गया। उन्होंने हर बच्चे को खेल से जोड़ने पर जोर दिया । विशिष्ट अतिथि जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अनिल त्यागी द्वारा दिव्यांग जन खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा खिलाड़ियों को लाभान्वित करने के लिए संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम के उद्घाटन में उप क्रीड़ा अधिकारी मधु अवस्थी, दर्शन द स्कूल की प्रधानाचार्या स्वाति तोमर, उप-प्रधानाचार्या सपना छाबड़ा एवं कोऑर्डिनेटर नुपुर गुप्ता ने समस्त उपस्थित महानुभावों का स्वागत किया। इस अवसर पर सचिन कौशिक, महेंद्र सिंह एवं रोहताश सिंह, रेनू तेवतिया एवं अन्य उपस्थित रहे।
इस नौ – दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेलों के प्रति जागरूकता प्रदान करने के साथ – साथ ही आज के समय में एक स्वस्थ जीवन में इनकी आवश्यकता को सिद्ध करना है। प्रतियोगिता में लगभग आठ टीमों ने प्रतिभा किया। उप क्रीड़ाधिकारी मधु अवस्थी ने कार्यक्रम में आए समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया।