Khabarwala 24 News Hapur: समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। राज्यपाल को संबोधित करते हुए ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा। जिसमें बीएचयू की छात्राओं पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने और छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले आरोपियों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए फांसी की सजा दी जाए।
क्या की गई मांग (Hapur)
ज्ञापन में बीएचयू की छात्राओं पर लगे मुकदमें को वापस लिया जाए। छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म जैसे गंभीर अपराध कृत्य में शामिल अभियुक्तों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए फांसी की सजा दी जाए। आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलवाया जाए। पीड़ित छात्राओं को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की गई।
वक्ताओं ने कहा कि महिलाओं की अस्मत के साथ खिलवाड़ करने वाले अपराधी बेखौफ सड़को पर घूम रहे है। उत्तर प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा को लेकर बड़ी बड़ी घोषणा करके अपनी तारीफों के पुल बांध रही है लेकिन देश में महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म हत्या छेड़ छाड़ की घटनाओं में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है । उत्तर प्रदेश सरकार अपराध नियंत्रण में फेल हो चुकी है। बीएचयू में छात्रा के साथ होने वाले सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने प्रदेश की नारी सुरक्षा की पोल खोल दी है । प्रदेश सरकार सामूहिक दुष्कर्म के अपराधियों को आज तक गिरफ्तार नही कर सकी है और न ही अपराधियों के घर पर बुलडोजर चला पाई है । जिससे जनता में सरकार की छवि खराब हो रही है ।
यह रहे मौजूद (Hapur)
ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष महिला आनंद गुर्जर (बबलू प्रधान), महिला सभा की जिलाध्यक्ष रेशमा यादव, रविंद्र चौधरी, पुरुषोत्तम वर्मा, आरिफ, अय्यूब सिद्दकी, साजिद चौधरी, अख्तर मलिक, आदेश गोस्वामी, संजय गहलौत, कमाल मंसूरी, वसीम मेवाती, अंजुम, सुषमा, अनीता यादव, क्षमा यादव, बीना यादव, चंचल यादव, सुनीता, रूबी यादव, दीपीका, अफसाना, दिलजहां, मुनीसला आदि मौजूद थे।