Khabarwala 24 News Hapur: Hapur समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर, रामा अस्पताल मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग उठाई। मरीज के उपचार को आर्थिक मदद की मांग उठाई। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा।
मामले की हो निष्पक्ष जांच
सपा जिलाध्यक्ष आनंद गुर्जर ने कहा कि अस्पताल में मरीज के ऑपरेशन के बाद भी खून बंद नहीं हो पा रहा था। परिजन ने मरीज को डिस्चार्ज कराने की बात कही तो चिकित्सकों ने उसकी बात नहीं मानी। इसी उत्पीडऩ पर पुलिस को अस्पताल बुलाया गया था। सपा छात्रसभा के जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव और पियूष मंडोठिया ने कहा कि पुलिस को अस्पताल में बुरा भला कहा गया। इतना ही नहीं पुलिस अधिकारियों का ही स्थानांतरण भी कर दिया गया। इस कार्रवाई से पुलिस, प्रशासन का मनोबल गिरा है और गलत कार्य करने वालों का मनोबल बढ़ रहा है।
कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपकर, मामले की निष्पक्ष जांच कर कठोर कार्रवाई करने, पीडि़ता का अच्छे अस्पताल में इलाज सरकारी खर्च पर कराया जाए, ऑपरेशन के दौरान हुई लापरवाही की स्पष्ट जांच हो, पीडि़ता को पांच लाख रुपये मुआवजा मेडिकल की ओर से दिलाया जाए।
यह रहे मौजूद (Hapur)
ज्ञापन देने वालों में अनिल आजाद, संजय कुमार यादव, इकबाल, अब्दुल चौधरी, मोहित नागर, आदेश गोस्वामी, आमिर चौधरी, जहीर, तेजपाल प्रमुख, संजय गहलौत, सीमा तनेजा, जावेद जरोदिया, वसीम, कमल, गौरव गोयल, अंकित, आदेश गोस्वामी मौजूद रहे।