Khabarwala 24 News Hapur: Hapur श्री अकाल तख्त साहिब श्री अमृतसर साहिब जी के प्रमुख जत्थेदार ज्ञानी रघुवीर सिंह का यहां पहुंचने पर उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड की सिख संगतों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
गुरु साहिब जी का आर्शीवाद प्राप्त किया (Hapur)
सोमवार देर शाम सिख पंथ के सर्वोच्च स्थान श्री अकाल तख्त साहिब श्री अमृतसर साहिब जी के प्रमुख जत्थेदार सत्कार योग ज्ञानी रघुवीर सिंह जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब जी, उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर खीरी को जाते हुए सिख पंथ की सर्वोच्च संस्था शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की धर्म प्रचार कमेटी श्री अमृतसर साहिब जी के उत्तर प्रदेश के मुख्य हैड क्वार्टर गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ में ठहरे और रात्रि विश्राम किया। मंगलवार सुबह को जत्थेदार सत्कार योग ज्ञानी रघुवीर सिंह जी ने गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार तहसील चौपला में मत्था टेका और गुरु साहिब जी का आर्शीवाद प्राप्त किया।
कार्यों की समीक्षा की (Hapur)
उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ के प्रभारी सरदार बृजपाल सिंह के नेतृत्व में यूपी सिख मिशन हापुड़ के समस्त स्टाफ एवं हापुड़ की समूह सिख संगतों के द्वारा जत्थेदार साहिब को शाल और शिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके बाद जत्थेदार साहिब जी ने उत्तर प्रदेश में सिख धर्म के प्रचार प्रसार में धर्म प्रचार कमेटी श्री अमृतसर के प्रबंध में उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की । जिसमे अमृत संचार समागम , गुरमत सिखलाई कैंप,और सिख अमृतधारी बच्चो को यूपीएससी सिविल परीक्षा जिसकी तैयारी सिख पंथ की सर्वोच्च संस्था शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा बिल्कुल निशुल्क करवाई जा रही है के संबंध में उत्तर प्रदेश राज्य के सिख बच्चों को इसकी जानकारी सूचना सोशल मीडिया, वॉटसॉप ग्रुप, एवं प्रचारक साहिबानो के माध्यम से देने के निर्देश प्रभारी उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ को दिए।
मेधावी छात्रा को किया पुरस्कृत (Hapur)
जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब जी ने उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ के प्रभारी सरदार ब्रजपाल सिंह के आवास पर पहुंचकर उनकी होनहार बेटी जसमीत कौर को 12 वी क्लास सीबीएससी बोर्ड की परीक्षा में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफ़लता प्राप्त करने पर ईनाम देकर बेटी को आशीर्वाद दिया।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस मौके पर ज्ञानी प्रभ दयाल सिंह हैड ग्रंथी, सरदार बूटा सिंह प्रधान, सरदार हरविंद्र सिंह परमार, सरदार रणजोध सिंह,सरदार चरणजीत सिंह पक्का बाग, सरदार बलबीर सिंह, सरदार दविंदर सिंह एग्रीकल्चर, सरदार मनिंदर सिंह, जसविंदर सिंह, बिजेंद्र सिंह, रणजीत सिंह उर्फ़ मनीष सिंह एवं उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ स्टाफ के समस्त कर्मचारी मौजूद थे।