Khabarwala 24 News Hapur : राज्य शिक्षक पुरस्कार 2022 विजेता राजकुमार सिंह, सहायक अध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय अहमदपुर नयागांव (1-8) ब्लॉक व जनपद- हापुड़ । जिनको उनके शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु 5 सितंबर 2023 को लखनऊ में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश, संदीप सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया था।
पुरस्कृत अध्यापक राजकुमार सिंह को भारतीय जीवन बीमा की शाखा कार्यालय हापुड़ में डिम्पल जैन,मुख्य प्रबंधक,भारतीय जीवन बीमा निगम, हापुड़ द्वारा फूल माला पहनाकर व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कृत करते वक्त संदीप गुप्ता (मैनेजर एडमिन), राकेश कुमार (एस.बी.ए), पुनीत कुमार (सदस्य एल० आई० सी० स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड), शकील अहमद (उच्च श्रेणी सहायक), मोहित त्यागी(आई०टी० विभाग), सात्विक असवाल , गजेंद्र, धीरेंद्र कुमार शर्मा,आदि उपस्थित थे।