Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के मोहल्ला श्रीनगर में कालोनीवासियों ने एसी के कापर पाइप और तार चोरी करने वाले आरोपी युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। आरोपी के पास से कापर के पाइप और तार बरामद हुए हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मोहल्ला श्रीनगर के लोगों ने एक संदिग्ध युवक घूम रहा था। जिसे देख वहां के कुछ लोगों को शक हो गया और उसे पकड़ कर पूछताछ शुरू कर दी। बार बार वह अपना नाम बदल रहा था। इस पर कालोनी के लोगों को और शक और पक्का हो गया। मौके से आरोपियों के पास एक कट्टे में काॅपर के पाइप और तार बरामद हुए। कालोनीवासियों ने तुरंत इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।
मकान में दो दिन पहले ही डाली गई थी काॅपर की लाइन (Hapur)
कालोनीवासियों ने बताया कि आरोपी युवक ने मोहल्ले के एक मकान से एसी की काॅपर की लाइन काट ली थी। दो दिन पहले ही इस मकान में हजारों रुपये की काॅपर की लाइन डाली गई थी। मोहल्ले से पिछले दिनों साइकिल चोरी होने के कारण लोग जागरूक हो गए थे। आने जाने वाले संदिग्धों पर वह निगाह रख रहे थे। जिस कारण आज युवक को पकड़ लिया गया।