Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के सिम्भावली थाना क्षेत्र के नवादा नहर पुल सें 25 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी को मेरठ एसटीएफ और सिम्भावली थाना पुलिस नें गिरफ्तार किया है। इनामी बदमाश ने 12 नवंबर को हत्या के मामले में जमानत पर आकर गंगा एक्सप्रेसवे के ठेकेदार को फिरौती को लेकर धमकी दी थी।जिसको लेकर मेरठ एसटीएफ और सिम्भावली पुलिस ने मामले में जानकारी जुटानी शुरू कर दी।इसी क्रम में बुधवार तड़के इनामी अशोक प्रधान को गिरफ्तार कर लिया।
अपराधी की तलाश में थी पुलिस और एसटीएफ (Hapur)
अपराधी को पकड़ने के लिए मेरठ एसटीएफ एसपी ब्रजेश कुमार सिंह की टीम और हापुड़ पुलिस की टीमों द्वारा प्रयास किए जा रहे थें।मेरठ एसटीएफ को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि ईनामी अपराधी अशोक प्रधान किसी घटना को अंजाम देने के लिए नवादा नहर पुलिया पर आने वाला हैं। इस सूचना पर मेरठ एसटीएफ ने सिम्भावली की पुलिस को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताए गये इनपुट पर काम किया। जिसके बाद अशोक प्रधान को गिरफ्तार कर लिया गया।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जनपद मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के रहने वाले हर्ष डबास नें गंगा एक्सप्रेसवे पर मिट्टी डालने का ठेका लिया था। हर्ष नें सिम्भावली के थाना क्षेत्र के पीर नगर के पास कैप कार्यालय बनाया हुआ हैं। 12 नवंबर की दोपहर रिंकू निवासी ग्राम विरसनपुर नें ठेकेदार को फोन कर कहा था कि, अगर यहां काम करना होगा तों अशोक प्रधान सें आकर मिलना होगा। दूसरे दिन रिंकू कैप कार्यालय पर पहुंचा और ठेकेदार हर्ष सें फोन पर बात कराई।
अशोक प्रधान नें ठेकेदार सें कहा कि तू हमारे क्षेत्र में काम कर रहा है। तू हमसे मिलने भी नहीं आया। मुझसे गांव में आकर मिल।रिंकू नें दहशत दिखाने के लिए अपने चाचा अशोक प्रधान की जेल जाने की वीडियो भी दिखाई।14 नवंबर की रात को चार लोग हर्ष ठेकेदार के कार्यालय पर गए। हर्ष उस समय वहाँ नहीं था। चारों युवकों नें वहाँ मौजूद सुपरवाइजर को धमकाते हुए पूछा की कहा हैं ठेकेदार और धमकी दी कि बता देना कि ज़ब तक प्रधान जी के पास चढ़ावा नहीं चढ़ाएगा तों यहां काम नहीं कर पाएगा। ठेकेदार सें कहना कि एक लाख रूपये नहीं दिए तों उठाकर ले जाएंगे। जिसको को लेकर ठेकेदार नें थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
क्या कहती है पुलिस (Hapur)
पुलिस का कहना है कि अशोक प्रधान बहुत हीं शातिर किस्म का अपराधी है। गिरफ्तार अशोक प्रधान सिम्भावली थाने का हिस्ट्रीशीटर हैं। जिसके विरुद्ध उत्तराखंड राज्य, अमरोहा, गौतमबुद्धनगर,गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़ आदि जनपदों में हत्या,लूट, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर, गुंडा एक्ट आदि सें संबंधित 38 मुकदमें दर्ज हैं।आरोपी के पास पुलिस नें एक अवैध हथियार बरामद किया हैं।जिसके खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेजा गया हैं
