Khabarwala 24 News Garhmukteshwar (Hapur): (अमजद खान) Hapur जनपद के गढ़मुक्तेश्वर में आवारा पशुओं का आतंक जारी है। ग्राम नवादा के पास एक मजदूर को आवारा पशु ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। इस मामले में भाकियू का प्रतिनिधि मंडल एसडीएम से मिला और आवारा पशुओं को पकड़वाने की मांग की गई।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव नवादा खुर्द निवासी मजदूर नरेश अपनी साइकिल पर सवार होकर मजदूरी करने के लिए जा रहा था। वहीं अचानक खेत से निकल कर आए आवारा पशु ने उसको टक्कर मारकर घायल कर दिया। कुछ किसान यह सब देख आवारा पशु की तरफ लाठी डंडे लेकर दौर तब अवारा पशु जंगल की तरफ लौट गया और मज़दूर की जान बच पाई है।
क्या बोले भाकियू जिलाध्यक्ष (Hapur)
इस मामले में भकियू जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा का कहना है कि आवारा पशुओं को पकड़वाने की काफी समय से मांग उठाई जा रही है। आज फिर भाकियू की मासिक पंचायत के दौरान एसडीएम गढ़ को ज्ञापन दिया । जिसमें आवारा पशुओं की धरपकड़ के लिए मुख्य मुद्दा रखा गया है शायद जल्द ही प्रशासनिक स्तर से आवारा पशुओं की धर पड़कर कर गौशालाओं में भेजा जाएगा। सुनिश्चित किया जाएगा।
क्या कहते है अधिकारी (Hapur)
एसडीएम गढ़मुक्तेश्वर साक्षी शर्मा का कहना है कि आवारा पशुओं की पकड़वाने के लिए जल्द ही अभियान चलवाया जाएगा।