Khabarwala 24 News Hapur: Hapur सोशल मीडिया पर आए दिन एेसे वीडियो सामने आ रहे हैं जिसमें लोगों को न तो अपनी जान की चिंता है और न ही दूसरों की। एेसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें दो छात्र ई-रिक्शा के पीछे लटक रहे हैं। वीडियो का यातायात पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए नौ हजार रुपये का चालान कर दिया।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। जिसमें स्कूली बच्चे एक ई-रिक्शा पर पीछे लटकर जा रहे हैं। इन छात्रों को अपनी जान की कोई चिंता नहीं दिखाई दे रही था। जरा सी असावधानी उनकी जान पर बन सकती थी। इसी बीच किसी ने छात्रों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया और वीडियो तेजी से वायरल हो गया।
यातायात पुलिस ने लिया संज्ञान (Hapur)
इस वीडियो के वायरल होते ही यातायात पुलिस ने तुरंत इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए नौ हजार रुपये का चालान कर दिया। यातायात पुलिस ने अपील की है कि एेसा कोई कृत्य न करें जिससे खुद को या किसी दूसरे को परेशान हो। बता दें कि आए दिन एेसे वीडियो सामने आ रहे हैं और पुलिस लगातार चालान कर रही है, उसके बाद भी लोग सुधरने के लिए तैयार नहीं हैं।