Khabarwala 24 News Hapur: Hapur शहर के अतिव्यस्तम इलाके में बाइक पर स्टंट करना बाइक सवारों को महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए यातायात पुलिस ने बाइक स्वामी का नौ हजार रुपये का चालान काटा है। स्टंट करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन उसके बाद भी बाइक सवार बाज आने के लिए तैयार नहीं हैं।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक बाइक पर पांच युवक सवार होकर जा रहे हैं। इसी बीच किसी ने युवकों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया गया कि यह वीडियो रेलवे रोड का है।
यातायात पुलिस ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए बाइक सवार का नौ हजार रुपये का चालान काट दिया है। यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि एेसा कोई कृत्य न करें, जिससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़े। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।