Khabarwala 24 News Hapur: Hapur हापुड़ नगर कोतवाली पुलिस ने युवतियों को देख स्टंट करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शांति भंग करने की कार्रवाई की है। इसके साथ ही बाइक का आठ हजार का चालान किया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
सोशल मीडिया पर शुक्रवार को एक वीडियो वायरल हुई थी। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा था कि तेज रफ्तार बाइक पर सवार दो युवक जा रहे हैं। इसी बीच स्कूटी सवार युवतियां दिखाई देती हैं। जिन्हें देख वह स्टंट करने लगते हैं। वायरल वीडिया को पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया और आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार (Hapur)
पुलिस ने बताया कि स्टंट करने वाले आरोपी के बारे में जानकारी की तो पता चला कि आरोपी शहजाद निवासी मजीदपुर है। इस पर पुलिस टीम का गठन कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की बाइक का आठ हजार रुपये का चालान किया गया है । जबकि एआरटीओ को आरोपी का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने के लिए रिपोर्ट भेजी गई है।