Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के कोटला सादात मोहल्ले में आयोजित एक निकाह में भाग लेने आए कार सवारों ने स्टंटबाजी कर दी। इतना ही नहीं वहां से गुजर रही युवतियों को देखकर अश्लील फब्तियां कसी गई। यह करना उन्हें भारी पड़ गया। लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो का पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
अयोध्यापुरी चौकी प्रभारी अजीत सिंह ने थाना हापुड़ देहात में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि 24 दिसंबर को चेकिंग के लिए वह गूली चौराहों पर मौजूद थे। इस दौरान मोहल्ला तगासराय निवासी युवक ने पुलिस को बताया कि 22 दिसंबर को चार युवक कार से स्टंट कर रहे थे।
कार सवारों ने मचाया उत्पात (Hapur)
दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, लापरवाही से कार चलाते हुए चारों युवक खिड़की से बाहर निकल रहे थे। इतना ही नहीं आती जाति महिलाओं व अश्लील फब्तियां भी कस रहे थे। पुलिस को इसको लेकर वीडियो भी उपलब्ध कराया गया।
पुलिस ने की वायरल वीडियो की जांच (Hapur)
पुलिस ने वीडियो की जांच की तो पता चला कि वह मोहल्ला इंद्र गढ़ी के पास स्थित एक मैरिज होम के पास का वह वीडियो है। पुलिस मैरिज होम पर पहुंची और 22 दिसंबर को किसी शादी थी इसके बारे में जानकारी की। जांच में पता चला कि कार सवार स्टंट करने वाले आरोपी बुलंदशहर जनपद से निकाह में शामिल होने आए थे। जिसमें बुलंदशहर जनपद के मालागढ़ निवासी इमरान व उसके तीन अन्य साथी भी थे।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी (Hapur)
थाना प्रभारी हापुड़ देहात सुरेश कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए।
