Khabarwala 24 News Hapur : Hapur जनपद की तीनों गन्ना सहकारी समितियों हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर और धौलाना में बृहस्पतिवार (आज) को डेलिगेट्स के 501 पदों के लिए नामांकन होंगे। चुनाव को लेकर प्रशासन ने समितियों पर बुधवार को प्रक्रिया पूरी कराई हैं। बुधवार को मतदाता सूची की आपत्तियों का निस्तारण करने के साथ ही अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन भी हो गया है।
सबसे अधिक हैं हापुड़ समिति में मतदाता (Hapur)
गन्ना समिति चुनाव को लेकर जनपद में राजनीतिक माहौल चरम पर है। सभी ने चुनाव को जीतने के लिए रणनीति तेज कर दी है। डेलिगेट्स के नामांकन में इसका असर देखने को भी मिलेगा। जनपद की सिंभावली, हापुड़ एवं धौलाना गन्ना समिति से जुड़े 287 गांवों के 69015 मतदाता इस चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं।
चुनाव में मतदाताओं के अनुसार सिंभावली गन्ना समिति पहले नंबर पर है। अंतिम मतदाता सूची के बाद सिंभावली समिति में 156 गांवों के 44555 मतदाता 286 डेलिगेट्स, धौलाना में 56 गांव के 9272 मतदाता 88 डेलिगेट्स और हापुड़ समिति में 75 गांव के 15188 मतदाता 127 डेलिगेट्स को चुनेंगे।
सुरक्षा के किए कड़े प्रबंध (Hapur)
जनपद की तीनों गन्ना सहकारी समितियों हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर और धौलाना में गन्ना समिति के चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं संबंधित अधिकारी भी व्यवस्था को बनाए रखने में लगे हुए हैं।
गन्ना समिति चुनाव, गन्ना समिति चुनाव हापुड़, गन्ना समिति चुनाव धौलाना, गन्ना समिति चुनाव हापुड़, धौलाना गन्ना समिति, गन्ना समिति चुनाव, सपा, बसपा, भाजपा, कांग्रेस, रालोद,