Khabarwala 24 News Hapur: Hapur गन्ना समिति चुनाव में भाजपा का परचम लहराया है। हापुड़ समिति में युवा नेता कुणाल चौधरी, धौलाना में उपेंद्र राणा और सिंभावली में सरकार जितेंद्र सिंह ने जीत हासिल की। वहीं हापुड़ गन्ना समिति में उपसभापति निकुंज त्यागी (राजू भट्टे वाले) बनाए गए हैं।
प्रदेश में नौ साल से गन्ना समितियों के चुनाव नहीं हो रहे हैं। जबकि इससे पूर्व सपा बसपा के चेयरमैन का तीनों समितियों पर कब्जा चला आ रहा है।
सपा का तिल्लिसम (Hapur)
सपा की सरकार गन्ने की सियासत से लेकर सहकारी बैंक में सबसे ज्यादा जोर लगाकर किसानों की सियासत करती थी। नौ साल बाद हुए गन्ना समिति के चुनाव में भाजपा ने समाजवादी पार्टी का तिल्लिसम तोड़ दिया है।
भाजपाइयों में हर्ष (Hapur)
गन्ना समिति के चुनाव में भाजपा को मिली शानदार जीत पर जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, जिला महामंत्री पुनीत गोयल, सांसद प्रतिनिधि अशोक बबली, प्रमोद जिंदल, सतीश चौधरी, बब्बल मास्टर जी, संदीप चौधरी, दिनेश त्यागी आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।