Khabarwala 24 News Hapur: Hapur हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव दस्तोई में 25 मार्च को एक युवक का आटा चक्की में फांसी के फंदे पर शव लटका मिला था। मृतक के परिजन ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर मंगलवार को पीड़ित परिजन मिट्टी के तेल बोतल में लेकर एसपी आफिस पहुंचे और आत्मदाह की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों में इससे अफरा तफरी मच गई। किसी तरह पुलिस कर्मियों ने मिट्टी के तेल से भरी बोतल छीन ली।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
गांव दस्तोई निवासी लीलू 25 मार्च को अपनी ससुराल गया हुआ था। आटा चक्की पर उसके 23 वर्षीय पुत्र नितिन कुमार मौजूद था। परिजन का आरोप है कि रंजिश के चलते ही कुछ लोगों ने नितिन कुमार की हत्या कर दी और शव को आत्महत्या दर्शाने के लिए शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया।
हापुड़ एसपी आफिस पर आत्मदाह की कोशिश, पुलिस की सर्तकता से टली घटना@Uppolice @hapurpolice @dgpup pic.twitter.com/TFQtCVYQxu
— khabarwala24 (@khabarwala24) July 23, 2024
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया था और पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। मंगलवार को लीलू अपनी पत्नी राजबाला, पुत्री सीमा, पुत्र राहुल कुमार और अन्य परिजन के साथ एसपी आफिस पहुंचा और आरोपियों की गिरफ्तार की मांग की।
मिट्टी के तेल की बोतल देख पुलिस कर्मियों में मची अफरा तफरी (Hapur)
एसपी आफिस पर आत्मदाह करने की कोशिश करने वाले दस्तोई के परिजनों के हाथों से जब पुलिस कर्मियों ने बोतल देखी तो उनमें अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में उन्होंने बोतल छीन ली। करीब आधा घंटा तक एसपी कार्यालय पर हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा।
आरोपी बना रहे मुकदमा वापस लेने का दवाब (Hapur)
पीड़ित लीलू सिंह ने बताया कि आरोपी पीड़ित परिवार पर मुकदमा वापस लेने का दवाब बना रहे हैं। वहीं इस मामले में पुलिस ने अभी तक किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है।
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक (Hapur)
पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि यह मामला प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है। परिजन की शिकायत पर हत्या का मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया। फिर भी परिजनों की संस्तुति के लिए विशेषज्ञों की मदद से दोबारा से घटनास्थल पर विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।