Khabarwala 24 News Hapur: Hapur देहात थाना क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर मंसूरपुर की ग्राम प्रधान की फर्जी मोहर और दस्तावेज तैयार कर लिए। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। अब एसपी के आदेश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
क्या है मामला (Hapur)
गांव सुल्तानपुर मंसूरपुर की ग्राम प्रधान नरगिस चौधरी ने पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि पीड़िता को ग्राम सचिव द्वारा बताया गया है कि कुछ कागजात सत्यापन के लिए ब्लाक में उनके पास आए। जिन पर उसकी मोहर व साइन बने है, जो पूर्णतः कूटरचित दस्तावेज है। क्योकि वह उनके मोहर और हस्ताक्षर को पहचानता है। ग्राम सचिव ने जब उन्हें कागजात के फोटो दिखाए तो उन्होंने कागजात पर अपने हस्ताक्षर व मोहर होने से इंकार कर दिया। प्रमाण पत्र बनवाने वाले गांव के ही व्यक्ति फुरकान अली से पूछताछ की तो उसने कहा कि उसने उनकी मोहर बनवा रखी है तथा वह एेसे कूटरचित कागजात तैयार कर उसके हस्ताक्षर कर उनका दुरुपयोग करता है और आरोपी ने पीड़ित को धमकी दी।
पुलिस से की गई थी शिकायत, नहीं दर्ज हुआ मुकदमा (Hapur)
ग्राम प्रधान ने इस बात की सूचना देहात थाना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने प्रधान की शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया। इसलिए मजूबरन प्रधान को पुलिस अधीक्षक के पास जाना पड़ा। अब एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।