Khabarwala 24 News Garhmukteshwar (Hapur):(अमजद खान) Hapur Summer Camp गढ़मुक्तेश्वर के देव मैमोरियल पब्लिक स्कूल एवं डी.एम.स्पोर्ट्स एक्सीलेंस सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में चलने वाले 10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर के आयोजन का शुभारंभ हुआ। जिसमें विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शिविर में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को एक उत्तम परिवेश के साथ नवीन अनुभव उपलब्ध होंगे। जिससे उनके संस्कार एवं मूल्य दोनों स्थायी होंगें।
इनका किया गया आयोजन (Hapur Summer Camp)
इस बार समर कैम्प में योग, एथलेटिक्स, जूडो, फुटबॉल बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, कबड्डी तथा क्रिकेट के साथ क्राफ्टिंग एवं डांसिंग का आयोजन किया गया है।
नवीन गुर सीखाने- समझाने का भी प्रयास किया गया (Hapur Summer Camp)
विद्यालय प्रधानाचार्य मंजु चौधरी ने समस्त छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा इस बार समर कैंप में खेल एवं कौशल विकास के साथ-साथ नवीन गुर सीखाने- समझाने का भी प्रयास किया गया है। जिससे बच्चे भविष्य की चुनौतियों के प्रति स्वावलंबन के साथ बेहतर दृष्टिकोण से आगे बढ़े।
विद्यालय कैंप प्रबंधक राजेंद्र चौधरी जी ने कहा कि समर कैंप सभी बच्चों को मनोरंजन, शिक्षा, संस्कार और सीखने का एक नया अनुभव प्रदान करता है। जिससे वे समूह में रहकर सकारात्मक गतिविधियों में भाग ले सकेगे,संस्कारमय बातें सीख सकेंगे और अपनी सोच को विकसित कर सकेंगे।
यह रहे मौजूद (Hapur Summer Camp)
इस मौके पर उप प्रधानाचार्य युधिष्ठिर यादव, स्कूल कोऑर्डिनेटर योगेंद्र सिंह, नवीन चौधरी, अशोक चौधरी, रवीन्द्र चौधरी, तनीषा भड़ाना, साक्षी, हिमानी त्यागी, कविता, संजय, सुधीर कुमार, संजय चौहान, विनोद कुमार शर्मा, रविश कुमार, मनबीर, ब्रज सिंह, प्रांजल शर्मा, डॉ.दीपक शर्मा आदि उपस्थित रहे।