Khabarwala 24 News Hapur: Hapur दिल्ली रोड पर स्थित बिजली घर में 11 केवी पोषक नंबर चार की विद्युत लाइन से जुड़े कई मोहल्लों की सप्लाई मंगलवार को छह घंटे बंद रहेगी। इस दौरान उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
बदले जाएंगे जर्जर तार
उपखंड अधिकारी प्रधान ने बताया कि 33/11 केवी उपकेंद्र दिल्ली रोड प्रथम से पोषित फीडर नंबर चार पर बिजनेष प्लान 2023-24 में जर्जर तारों को बदलने का कार्य किया जाना प्रस्तावित है।
इन मोहल्लों की आपूर्ति रहेगी बाधित (Hapur)
उप खंड अधिकारी ने बताया कि विद्युत तार बदलने के कारण 3 सितंबर को सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक मोहल्ला राजीव विहार, लज्जापुरी, चमरी अपना घर कालोनी, अर्जुन नगर, के आसपास के क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।