Khabarwala 24 News Hapur: Hapur स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर अधिवक्ता परिषद ब्रज इकाई के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सनातन धर्म का परचम विश्व में लहराया(Hapur)
बैठक का शुभारंभ राष्ट्रगीत के साथ किया गया। मुख्य वक्ता पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता (सिविल) व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता परिषद ब्रज प्रदेश सत्यपाल सिंह तोमर एडवोकेट ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर प्रकाश डाला । उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानन्द ने सनातन धर्म का परचम विश्व में लहराया है।। उन्होंने कहा कि युवा अधिवक्ताओं को स्वामी विवेकानन्द को आदर्श मान आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।
रामकृष्ण मिशन पर प्रकाश डाला (Hapur)
अधिवक्ता परिषद ब्रज के प्रदेश मंत्री शंकर लाल सैनी एडवोकेट द्वारा स्वामी विवेकानन्द द्वारा स्थापित रामकृष्ण मिशन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का समापन अधिवक्ता परिषद के जिला अध्यक्ष शिव मंगल लाल ने करते हुए सभी का आभार व्यक्त कर राष्ट्रगान के साथ किया। बैठक का संचालन जिला मंत्री प्रथम अजय सिंह तोमर के द्वारा किया गया।
यह रहे मौजूद (Hapur)
बैठक में हापुड बार एसोसिएशन के सचिव वीरेन्द्र सैनी , महामन्त्री अनोक श्रीवास्तव , अजय सैनी, चरन सिंह त्यागी, विवेक गर्ग, पूर्व सचिव भोपाल सिसोदिया, विमल प्रजापति, आदित्य शर्मा, बीनू जैन, बलराम कुमार तोमर, सौरभ कुमार गौड, आशीष कुमार, राहुल कुमार धारवान, शान्तनु गर्ग, मुकुल अग्रवाल, नवनीत सहलौत, प्रमोद कुमार तोमर, विजय चौहान आदि अधिवक्ता उपस्थित रहें।