Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Teachers Protest सरकार की मंशा के अनुरुप जिले के परिषदीय विद्यालयों में टेबलेट से शिक्षकों तथा बच्चों की आनलाइन उपस्थिति के साथ ही मिड डे मील का ब्यौरा दर्ज किया जाएगा। इसके लिए जिले में टेबलेट वितरण का कार्य शुरू हो चुका है। टेबलेट से उपस्थिति लगाने के विरोध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, प्राथमिक शिक्षक संघ, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने आनलाइन उपस्थिति के संदर्भ में बोसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
यह उठाई गई मांग (Hapur Teachers Protest)
संघ के पदाधिकारियों ने ज्ञापन के द्वारा अवगत कराया कि टेबलेट द्वारा उपस्थिति अभी केवल पायलट जनपदों में ही दिए जाने के आदेश है, लेकिन अन्य जिलों के लिए आनलाइन उपस्थिति के आदेश अभी नहीं आए हैं। बावजूद इसके यहां इसकी तैयारी शुरू कर दी गई इसके साथ-साथ सर्विस बुक में त्रुटियों का निराकरण, अपडेशन चयन, वेतनमान एवं इंक्रीमेंट संबंधित विवरण कार्यालय से शीघ्र अपडेट कराने की भी मांग की गई।
मूल सेवा पंजिका से आनलाइन सेवा पंजिका को अद्यतन किया जाए। अध्यापकों द्वारा प्रमाण पत्र लेने के स्थान पर उक्त अपडेशन कार्य ब्लाक स्तर कार्यालय से कराए जाने की मांग की। इसी के साथ सभी प्रकार के अवकाशों का निस्तारण समयबद्ध हो व एक दिन पूर्व अवकाश स्वीकृत किया जाए।
यह रहे मौजूद (Hapur Teachers Protest)
इस मौके पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष अशोक कश्यप, विजय कुमार त्यागी,, मोहर सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिसोदिया, नीरज चौधरी, इशरत चौधरी तथा जूनियर संघ के अध्यक्ष राजेंद्र यादव, सतेंद्र सिसोदिया तथा वेतन भोगी समिति के चेयरमैन विजेंद्र सिंह मौजूद रहे।