Khabarwala 24 News Hapur: Hapur जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर विभिन्न समस्याओं एवं बेसिक शिक्षा में व्याप्त अनियमितताओं एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने धरना देकर प्रदर्शन किया। शिक्षकों की समस्या को लेकर बीएसए को ज्ञापन सौंपा गया। चेतावनी दी गई कि अगर शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ को अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा।
शिक्षकों के शोषण का आरोप (Hapur)
शुक्रवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने बेसिक शिक्षा विभाग में व्यापक स्तर पर फैले भ्रष्टाचार पर रोष व्यक्त किया ।
आरोप लगाया गया कि जनपद के अधिकारियों द्वारा शिक्षकों की समस्याओं का समाधान न करके केवल शिक्षकों का शोषण किया जा रहा है। एक सुर में वक्ताओं ने कहा कि जल्द ही स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
यह की गई मांग (Hapur)
ज्ञापन में टेबलेट के सम्बंध में वेतन रोकने के जारी आदेश को वापस लिए जाने, खंड शिक्षा अधिकारियों की कार्यालयों पर नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए, सीसीएल स्वीकृति में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए, बिना स्पष्टीकरण के अनियमित वेतन कटौती बंद की जाए, वेतन बहाली के सम्बंध में कार्यालय की कार्यप्रणाली में सुधार किया जाए, खंड शिक्षा अधिकारिर्या के आवंटित ब्लॉक के अलावा अन्य ब्लॉक में निरीक्षण पर रोक लगे, निलंबन बहाली की प्रक्रिया में अति सुस्ती को समाप्त किया जाए।
निलम्बन बहाली में शुचिता व पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए, पटल प्रभारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाए। पेन्डेन्सी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती है। सभी कार्य ससमय सम्पन्न हो। जीपीएफ पर लोन लेना, ग्रेचुयटी, सेवानिवृत्त शिक्षकों के देय, पेंशन आदि का भुगतान ससमय हो। देरी होने पर आर्थिक नुकसान की भरपाई की जाएं। निरीक्षण नकारात्मक न होकर सुधारात्मक हो।
यह रहे मौजूद
देवेन्द्र शिशौदिया, नीरज चौधरी, अशोक कुमार, बिजेंद्र कुमार, विजय त्यागी, राजेन्द्र यादव, सतेन्द्र शिशौदिया, बबीता, प्रीति शर्मा, अंशु सिद्दू, अरूण हूण, अमिता भाटी, इशरत अली, राशिद हुसैन, नौशाद, रीना चौहान, संगीत सक्सेना, अंजू, रेनू, मोहर सिंह, संजय सक्सेना समेत सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे।