Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ की सिंभावली थाना पुलिस ने सागौन के पेड़ों को काटकर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर करीब 12 लाख रुपये की चोरी की गई सागौन की लकड़ी बरामद की है। गिरोह के सदस्य गढ़मुक्तेश्वर बाबूगढ़ और सिंभावली क्षेत्र में सक्रिय थे। आरोपियों ने इन थाना क्षेत्रों में तीन वारदातों को अंजाम दिया था।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि सिंभावली थाना प्रभारी सुमित तोमर को मुखबिर से सूचना मिली कि नवादा नहर की पटरी के पास से पेड़ काटने वाले सदस्य किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध वाहनों और लोगों की जांच शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस टीम ने देखा कि एक संदिग्ध पिकअप गाड़ी आ रही है। पुलिस टीम ने गाड़ी को रोकने का इशारा किया तो आरोपी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर गाड़ी को पकड़ कर उसमें सवार चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
यह किया बरामद (Hapur)
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से करीब 12 लाख रुपये की सागौन की चोरी की गई लकड़ी, वारदात में प्रयुक्त टाटा पिकअप और दो आरी मय ब्लेड, 4050 रुपये, तमंचा, कारतूस बरामद किया है।
देखिए वीडियो
यह हैं पकड़े गए आरोपी (Hapur)
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ग्राम गंन्गू नगला थाना हीमपुर दीपा जनपद बिजनौर निवासी शकील, ग्राम अशगरीपुर थाना नूरपुर जनपद बिजनौर निवासी रहीस, ग्राम पूरनपुर थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर निवासी नाजिम, ग्राम मौहल्ला रवापुरी साहनपुर थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर निवासी माजिद है।
शातिर अपराधी हैं पकड़े गए आरोपी (Hapur)
पुलिस ने बताया कि गिरोह के सदस्यों ने पूछताछ में बताया की वह दिन में सागौन या अन्य कीमती लकड़ी वाले पेड़ों की सुनसान इलाकों में तलाश करते थे और रात में पेड़़ों को काटकर छोटे छोटे टुकड़े कर लते थे और मौका लगते ही फरार हो जाते थे। पकड़े गए आरोपी शातिर अपराधी हैं। आरोपियों के खिलाफ जनपद हापुड़ व बिजनौर में चोरी व आर्म्स एक्ट आदि से संबंधित करीब एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।


