Khabarwala 24 News Hapur: Hapur कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सबली से एक जुलाई को संदिग्ध हालत में किशोर गायब हो गया। परेशान परिजन किशोर की तलाश में परेशान हो रहे हैं। लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला
ग्राम सबली निवासी सुमित मिश्रा ने बताया कि उसका भाई शुभम मिश्रा (14 वर्ष ) एक जुलाई की दोपहर करीब दो बजे साइकिल से घर से निकला था जिसके बाद वह अभी तक घर वापिस नही आया है। पीड़ित ने बताया कि भाई की उसके दोस्तों और संभावित स्थानों पर काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका है।
पुलिस कर रही किशोर की तलाश (Hapur)
कोतवाली पुलिस का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। किशोर का पता लगाया जा रहा है। पुलिस का प्रयास है कि जल्द उसका पता लगाया जाएगा।