Khabarwala 24 Hapur Crime news : देहात थाना क्षेत्र में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में आरोपी के पकड़ में नहीं आने के बाद अब पुलिस ने उसकी तलाश के लिए नया तरीका निकाला है। आरोपी के घर पर नोटिस को चस्पा किया गया है। साथ ही उसका पता बताने वाले को उचित ईनाम भी देने की बात कही है।
जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ के गांव पसवाड़ा के रहने वाले दीपक चौहान के खिलाफ वर्ष 2022 में धोखाधड़ी और विभिन्न धारा में मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोपी दीपक चौहान मुकदमा दर्ज होने से पहले ही फरार चल रहा है। काफी खोजबीन और दबिश देने के बाद भी आरोपी का कोई सुराग नहीं लग पाया। इसके अलावा आरोपी ने न्यायालय में कोई आत्म समर्पण नहीं किया। अब पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि यदि दीपक चौहान के बारे में किसी को कोई जानकारी मिलती है तो वह थानाध्यक्ष हापुड़ देहात और मामले की जांच कर रहे उपनिरीक्षक के मोबाइल नंबर पर फोन कर जानकारी दे सकता है। जानकारी देने वाले का नाम, पता पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा और उसके उचित पारितोषिक भी मिलेगा।