Khabarwala 24 News Hapur: Hapur नगर के मोहल्ला जवाहर गंज स्थित प्राचीन शिव मंदिर, में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मन्दिर का 28 वां उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर में भाग लिया।
19 मई को होगा संकीर्तन (Hapur)
मन्दिर कमेटी के मन्त्री विनोद कुमार कोयले वालों ने सभी धर्म प्रेमियो को बताया कि 19, मई 2024 रविवार को शाम 5 बजे को प्रारंभ हो रहे संकीर्तन में भाग लेकर धर्मलाभ उठाएं।उन्होंने बताया कि शाम पांच बजे से प्रभू इच्छा तक मंदिर में संकीर्तन होगा तथा रात्री साढ़े आठ बजे से प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।