Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र में वर्ष 2014 में 60 लाख रुपये का तांबा लूटने के मामले में दस साल से फरार चल रहे बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में बाईपास पर वर्ष 2014 में ट्रक में भरे 60 लाख रुपये का तांबा बदमाशों ने लूट लिया था। इस मामले में पुलिस ने बीस लाख रुपये का तांबा बरामद कर लिया था। लेकिन दो बदमाश तभी से फरार चल रहे थे। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस दस वर्षों से लगी थी। फरार बदमाश कोआभीठा थाना कुर्ली कोट जनपद किशन गंज बिहार निवासी जुबैर पर पुलिस ने पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
बिहार से किया गिरफ्तार (Hapur)
थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि फरार बदमास जुबैर की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया। इसी बीच सूचना मिली कि फरार बदमाश अपने घर पर ही है। इस सूचना पर पुलिस टीम को बिहार भेजा गया और उसे गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में फरार चल रहे एक अन्य आरोपी के बारे में भी पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। प्रयास है कि उसे भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।