Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र में पिछले दिनों युवती के साथ लूट करने वाले बदमाश और कपूरपुर पुलिस के बाद सोमवार देर रात नरैना के जंगल में मुठभेड़ हो गई। जिसमें गोली लगने से एक शातिर लुटेरा घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल बदमाश गाजियाबाद से जिला बदर चल रहा था। घायल बदमाश ने पुलिस से कहा कि सर मुझे यहीं काम करा दो मेहनत कर अपनी मजदूरी करूगा, सर मैं किसी गलत कार्य को नहीं करूगां।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
पुलिस क्षेत्राधिकारी पिलखुवा जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि कपूरपुर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है। इस बीच एक संदिग्ध बाइक आती दिखाई दी। पुलिस ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तो आरोपी नहर पटरी की ओर भागने लगा और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की तो पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। घायल को पुलिस ने उचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
कपूरपुर और मसूरी थाना पुलिस को भी बदमाश की तलाश (Hapur)
पुलिस क्षेत्राधिकारी पिलखुवा जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पूछताछ में घायल बदमाश ने बताया कि उसमे कपूरपुर थाना क्षेत्र में एक युवती से 12 हजार रुपये और दो जोड़ी पायल लूटी थी और गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में छह हजार रुपये की लूट की थी। दोनों थानों की पुलिस को बदमाश की तलाश थी।
यह किया गया बरामद (Hapur)
पुलिस ने बताया कि बदमाश के कब्जे से 18 हजार रुपये, अवैध हथियार, कारतूस और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है।
कौन है घायल बदमाश (Hapur)
पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश गाजियाबाद जनपद के डासना की आकाश विहार कालोनी निवासी कासिम है।
शातिर अपराधी है पकड़ा गया आरोपी (Hapur)
पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश शातिर लुटेरा है। गाजियाबाद पुलिस ने उसे कुछ दिन पहले जिला बदर किया था। कविनगर के मसूरी और कविनगर थाना क्षेत्र में आरोपी ने कई लूट की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी के खिलाफ हापुड़ व गाजियाबाद में लूट व गैंगस्टर एक्ट आदि अपराधों के करीब एक दर्जन से अधिक मुकदमें विभिन्न थानों में दर्ज हैं।