Khabarwala 24 News Hapur:यूपी के जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को गाजियाबाद क्षेत्र से बारात आनी थी। वधु पक्ष के लोग बारात के स्वागत की तैयारी में जुटे हुए थे। घर में हंसी खुशी का माहौल था। लेकिन बारात तो पहुंची नहीं बल्कि युवक ने युवती के मोबाइल फोन पर बारात न आने की सूचना भेज दिया। आनन फानन में बड़ी बहन के देवर के साथ युवती की शादी करा दी गई।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार गांव निवासी युवती की शादी जिला गाजियाबाद के एक क्षेत्र निवासी युवक से तय हुई थी। तीन फरवरी को सगाई हुई थी। बताया गया कि इस दौरान युवती पक्ष के लोगों ने नगदी , आभूषण कपड़े, फर्नीचर आर इलेक्ट्रानिक सामान आदि दिया था।
बुधवार की शाम को बारात बाबूगढ़ के एक मंडप में आनी थी, लेकिन बुधवार की सुबह युवक ने युवती के मोबाइल पर गांव में बारात न आने की सूचना भेज दी। युवक ने बताया कि वह किसी और से प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता है। युवती ने यह बात अपने परिजनों को बताई तो वह सकते में आ गए।
युवक पक्ष से की बातचीत (Hapur)
आनन फानन में युवती पक्ष के लोगों ने युवक पक्ष के लोगों से बातचीत की। युवक ने अपने प्रेम प्रसंग की जानकारी उन्हें दी। यह सुनकर युवती के परिजन परेशान हो गए। वहां से युवकी के परिजन गांव पहुंचे और आनन फानन में बड़ी बेटी के ससुर से उनके छोटे पुत्र की शादी करने का आग्रह किया। इस पर वह राजी हो गए और दोनों का विवाह हो गया।
क्या कहती हैं पुलिस
बाबूगढ़ पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच की जाएगी।