Hapur Khabarwala 24 News Hapur:यूपी के जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव शरीफाबाद में घर में घुसकर एक महिला पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त सर्जिकल ब्लैड़ व एक पेन कटर बरामद किया है। बताया गया कि आरोपी ने 40 हजार रुपये उधर ना मिलने पर महिला की हत्या का प्रयास किया था।
थाना प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि क्षेत्र के गांव शरीफाबाद निवासी दीपक कुमार ने बताया कि वह दिल्ली स्थित एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है ।घर पर उसकी मां दिनेश देवी अकेली रहती हैं। उसने बताया कि गांव के ही रहने वाला रितिक पिछले कई दिन से उसकी मां से 40 हजार रुपये उधार मांग रहा था। उसकी मां ने रुपये न होने की बात कही तो रविवार की दोपहर को आरोपी ने मौका पाकर उसकी मां को घर में घुसकर धारदार हथियार से वार कर जानलेवा हमला कर दिया था।
इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मेरठ के रेफर कर दिया गया था। थाना प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि आरोपी रितिक को गांव के ही जंगल से गिरफ्तार कर लिया है, जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त सर्जिकल ब्लैड़ व एक पेन कटर बरामद किया है।