Hapur Khabarwala 24 News Pilkhuwa : श्री गणेश शिव महापुराण के चौथे दिन बड़े धूमधाम से भगवान भोलेनाथ की बारात निकाली गई । इसमे भजनो की धुन पर श्रद्धालू जमकर झूमे, जगह जगह पुष्पों की बरसा कर श्रद्धालुओ ने शिव बारात का स्वागत किया।
शिव बारात सर्वोदय नगर से शुरू होकर पिलखुवा की विभिन्न गलियों से होते हुए कथा स्थल पर संपन्न हुई। शिव बारात में भोलेनाथ, पार्वती, कान्हा राधा, की सुन्दर झाकियों आकर्षण का केंद्र रही।भजनो की धुन पर भक्तों ने नृत्य कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। बारात में भक्त भी भजनो की धुन पर नाचते हुए और हर हर महादेव के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा से शिव बारात का स्वागत किया गया। तेज गर्मी के बाबजूद भक्तों का उत्साह देखते बन रहा था। भक्तों ने भगवान के भजनो पर जमकर नृत्य किया। इसके बाद प्रसादी का आयोजन किया गया।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर कथा वाचक पंडित मोहित भारद्वाज, पंडित यश कुमार, दिव्या अग्रवाल, मंजू सिंघल, अंजना गुप्ता,पूनम सिंघल,प्रिया गोयल,सोनिया कंसल, मधु मित्तल, प्रीति मित्तल, रेखा सिंघल,ज्योति, वंदना, प्रियंका, रुचि, सिंधु त्यागी, मानशी,राखी,प्रिया गोयल, नीतू वर्मा ,सचिन मित्तल, कपिल अग्रवाल, कपिल वर्मा, नीतीश गुप्ता, अनुज सिंघल, अंकित अग्रवाल,जय भगवान सिंघल,सलभ शर्मा, लक्ष्य अग्रवाल सहित सैकङो महिलाओ और पुरुष शामिल थे