Khabarwala 24 News Hapur: Hapur उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ की कोतवाली नगर क्षेत्र में दिल्ली रोड पर चोरों ने एक ब्रांडेड कंपनी के आउटलेट को निशाना बनाया। चोर नगदी समेत क़रीब दों लाख का चोरी कर फरार हो गए। शातिर चोरों ने वारदात को अंजाम देने के बाद शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर तक चुराकर ले गए हैं। फिलहाल इस मामले की छानबीन के बाद पुलिस जांच जुट गईं ।
कूमल कर चोरी की वारदात (Hapur)
दिल्ली रोड पर स्थित ब्रांडेड कंपनी रेडचीफ के शोरूम में इस वारदात को अंजाम दिया गया।बीती रात शोरूम के कर्मचारी बंद करके अपने घर चले गए थें। देर रात अधिक कोहरे का फायदा उठाकर चोरों नें शोरूम की दीवार में कुमल कर अंदर प्रवेश किया। चोरों नें वहाँ सें नकदी और कीमती कपड़े, जूते समेत दों लाखों रूपये का सामान चोरी कर फरार हो गए। शुक्रवार की सुबह ज़ब शोरूम के कर्मचारी नें शटर खोला तों सामान बिखरा देख उनके होश उड़ गए।
शोरूम मैनजर सहित पुलिस कों इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुँचे मैनजर सहित पुलिस नें घटनास्थल पर छानबीन की। शोरूम के मैनजर नें पुलिस कों बताया कि चोर शोरूम सें बीस हजार की नकदी,जूते, जैकेट समेत अन्य कीमती कपड़े चोरी कर ले गए हैं। इस दौरान चोरों नें सीसीटीवी कैमरे की डिवीआर भी अपने साथ ले गए हैं।
चोरी की घटना के लिए दों टीम गठित (Hapur)
सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा का कहना हैं कि,चोर इतने शातिर थे कि शोरूम का सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी चुरा कर ले गए, जिसके कारण से सीसीटीवी कैमरे में उनका कोई रिकॉर्ड भी नहीं है। फिलहाल अभी इस मामले में तहरीर प्राप्त नहीं हुई हैं।चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की दों टीमों कों लगाया गया हैं। जल्द हीं वारदात का खुलासा कर चोरों कों सलाखो के पीछे भेजा जाएगा।