Khabarwala 24 News Hapur: Hapur पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने मोहल्ला नौरंगपुरी पबला स्थित परचून की दुकान में चोरी की वारदात की पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि मोहल्ला नौरंगपुरी पबला स्थित परचून की दुकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि दो लोग ग्राम रसूलपुर वाले रास्ते पर चोरी की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो दो संदिग्ध जाते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने आरोपियों को रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगे। लेकिन घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
यह हैं पकड़े गए आरोपी (Hapur)
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी मुस्ते उर्फ मुस्तफा निवासी छिडौली थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्धनगर व निसार निवासी फरूख नगर थाना टीला मोड जनपद गाजियाबाद हैं।
यह किया बरामद (Hapur)
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से दो बाइक, चोरी करने के उपकरण और 4500 रुपये बरामद किए गए हैं। जांच में पता चला कि एक बाइक चोरी की है। एक तमंचा, कारतूस और चाकू बरामद किया गया।
शातिर अपराधी हैं पकड़े गए आरोपी (Hapur)
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी/चोर है। आरोपियों के खिलाफ जनपद हापुड़ में लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट आदि अपराधों के करीब आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।