Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में शातिर चोरों ने मंदिर के ताले तोड़कर पीतल के कलश, त्रिशुल आदि चोरी कर लिए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
पिलखुवा कोतवाली इलाके के मोहल्ला अशोक नगर में बाबा मोहनराम मंदिर स्थित है। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना जाना रहता है।मंदिर का एक दरवाजा मुख्य सड़क की तरफ से खुलता हैं।मंदिर प्रबंधन की तरफ से पुलिस को दी गयी जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात वह मंदिर बंद करके अपने घर चले गए थें। बुधवार की सुबह मंदिर में आकर देखा तो कमरे में लगा ताला टूटा हुआ मिला। जिसके बाद उन्हें मंदिर में चोरी की जानकारी मिली।उन्होंने बताया मंगलवार की रात में अज्ञात चोर मुख्य दरवाज़े से घुसकर अंदर दाखिल हो हुए थें।चोरों ने मंदिर की चोटी पर लगें पीतल के कलश,त्रिशूल चोरी कर लिया।
जल्द किया जाएगा चोरी का खुलासा (Hapur)
पिलखुवा पुलिस का कहना है कि पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरा प्रयास है कि जल्द से जल्द वारदात का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिफ्तार किया जा सके।

