Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद पिलखुवा कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के मोहल्ला घास मंडी में चोरों ने निर्माणाधीन मकान में धावा बोलकर लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
नगर के मोहल्ला घास मंडी निवासी सुनील ने बताया कि वह नगर पालिका परिषद में पानी की टंकी पर ऑपरेटर है। उसके मकान में निर्माण का काम चल रहा है। जिसके कारण परिवार के साथ किराए के मकान पर रह रहा है। रविवार की रात को निर्माणाधीन मकान का ताला लगाकर काम पर चला गया था।
सोमवार सुबह आकर देखा तो मकान के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। कमरे में रखी अलमारी का ताला टूटा हुआ था। चोरों ने अलमारी में रखे सोने के कुंडल, पाजेब, मंगल सूत्र, टीका आदि सहित 12 हजार रुपये की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने 112 पुलिस को चोरी की सूचना दी।
पुलिस ने मामले की जांच की शुरू (Hapur)
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।