Khabarwala 24 News Hapur : सिद्धपीठ दक्षिणमुखी श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित किए जा रहे गणेशोत्सव में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। भक्तों में बप्पा के दर्शन, आरती व पूजन के लिए भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
प्रातः कालीन आरती व पूजन, बिटिया कुंजिका ठुकराल के जन्मदिवस के अवसर पर विजय ठुकराल व सुभाष ठुकराल के परिवार के द्वारा किया गया, सांय कालीन आरती में चंडी मंदिर समिति के सभी सदस्य बप्पा के दर्शन व आरती के लिए मंदिर में पधारे। शयन आरती का पूजन अर्चन कुलदीप बांगा ने अपने जन्मदिवस के शुभावसर पर परिवार सहित किया।
दोपहर की आरती में रेनबो द किड्ज गार्डन, पंजाबी कॉलोनी व रेयान पब्लिक स्कूल जरोठी रोड के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए व आरती पूजन करके बप्पा का आशीर्वाद लिया।
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष सहगल ने भक्तों का आभार प्रकट करते हुए बताया कि लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए रात्रि में तीन बार आरती का कार्यक्रम रखा गया है, सांय 7 बजे, रात्रि 8.30 बजे व रात्रि 9.30 बजे, भक्त अपनी सुविधा के अनुसार समय का चयन कर सकतें हैं।