Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मीरपुर माजरा (भटियाना) में चोरों ने एक सेवानिवृत्त दरोगा के बंद घर में धावा बोला। चोर घर से आभूषण, नगदी, बंदूक आदि चोरी कर ले गए। अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का निरीक्षण कर हाफिजपुर थाना पुलिस को वारदात का जल्द पर्दाफाश करने के निर्देश दिए।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
हाफिजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मीरपुर माजरा निवासी सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उन्होंने बताया कि 16 सितंबर को अपनी पत्नी के साथ घर का ताला लगाकर घुटने का इलाज कराने के लिए एम्स अस्पताल दिल्ली गए थे। इलाज करने के लिए दिल्ली में अपने चचेर भाई के पास रुका था। 20 सितंबर को जब वह वापस लौट कर आए तो उन्होंने देखा कि घर के कमरों के दरवाजे खुले पड़े थे और सामान इधर उधर फैला हुआ था।
पुलिस ने घटनास्थल का किया निरीक्षण (Hapur)
घर में बिखरा पड़ा सामान देख पीड़ित व उनकी पत्नी घबरा गई। घर में रखी नगदी सोने व चांदी के आभूषण और बंदूक गायब था। पीड़ित ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। पुलिस ने आसपास में मामले की जानकारी की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।
एएसपी ने यह दिए निर्देश (Hapur)
अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर सोमवार को घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित सेवानिवृत्त दरोगा से घटना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने थाना प्रभारी को जल्द से जल्द वारदात का पर्दाफाश करने के थाना प्रभारी को निर्देश दिए।