Khabarwala 24 News Hapur: Hapur (अशोक कुमार) यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र मोहल्ला गढ़ी में बंद पड़े मकान को चोरों ने निशाना बना लिया। चोरों ने ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपयों की नकदी और लाखों रुपयों के आभूषण चोरी कर लिये। वारदात के दौरान पीड़ित परिवार जागरण में भाग लेने गया था। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार मोहल्ला गढ़ी निवासी संजय नोएडा में नौकरी करते है। वह अपने परिवार के साथ शनिवार रात्रि रिश्तेदारों के यहां जागरण में भाग लेने गए थे। इस दौरान चोरों ने मकान में लगा ताला तोड़कर घर में प्रवेश कर गए। चोरों ने सेफ का ताला तोड़कर 20 हजार रुपयों , सोने के करीब तीन लाख रुपये के आभूषण चोरी कर ले गए। परिवार के सुबह घर वापस लौटने पर वारदात की घटना की जानकारी हुई। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच (Hapur)
चोरी की सूचना मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। काफी जानकारी करने पर कुछ पता नहीं चल सका। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह का कहना है कि सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।