Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने अंर्तजनपदीय वाहन चोर गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के अलग-अलग जनपदों से चोरी की गई 10 बाइक भी बरामद हुई है। आरोपी इन बाइकों को आसपास के जिलों में बिक्री कर आर्थिक लाभ कमाते थे।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि अपराध की रोकथाम करने के लिए इन दिनों पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। बृहस्पतिवार को गढ़मुक्तेश्वर थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि अंर्तजनपदीय वाहन चोरी करने वाले गिरोह के शातिर बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए आ रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने स्याना रोड पर दादू के भट्ठे के पास घेराबंदी कर दी। जहां पर तीन संदिग्ध युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस को देख आरोपियों ने फरार होने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपियों को दबोच लिया।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी (Hapur)
पूछताछ करने पर आरोपियों की पहचान जिला बुलंदशहर के थाना अगौता के गांव लोहगला और हाल निवासी मसूरी अड्डे के पास जिला गाजियाबाद के वसीम, जिला बुलंदशहर के थाना अगौता के गांव लोहगला और हाल निवासी गांव अल्लाबख्शपुर निवासी सलमान और गांव गावडी निवासी भागीरथ के रूप में हुई। पूछताछ करने के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह एनसीआर के अलग-अलग जिलों से बाइक चोरी करते हैं।
पुलिस ने बरामद की 10 बाइक (Hapur)
बाइक चोरी का खुलासा होने पर पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर अलग-अलग जिलों से चोरी की गई 10 बाइक भी बरामद की है। आरोपियों ने बताया कि वह बाइक चोरी करने के बाद आसपास के जिलों और देहात क्षेत्रों में इन बाइकों को मोटे दामों पर बिक्री कर देते थे। जिसके बाद जो भी रकम मिलती थी, उसे आपस में बांट लेते थे।
अारोपियों पर दर्ज हैं विभिन्न मुकदमे (Hapur)
अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि आरोपी वसीम शातिर किस्म का अपराधी है। उसके खिलाफ गुलावठी, गढ़मुक्तेश्वर, कासना, कोतवाली नगर बुलंदशहर, थाना फेस-3, गढ़मुक्तेश्वर में आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न मामले दर्ज हैं। इसके अलावा सलमान और भागीरथ पर भी विभिन्न थानों में अलग-अलग धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।