Khabarwala 24 News Hapur: Hapur (अमजद अली) यूपी के जनपद हापुड़ की सिंभावली थाना पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें पुलिस की गोली लगने से तीन गोकश घायल हो गए। जबकि गिरोह के तीन सदस्य फरार हो गए। घायल बदमाशों ने पांच दिन पहले सिंभावली क्षेत्र में गोकशी की वारदात को अंजाम दिया था। घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
पुलिस क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर वरुण मिश्रा ने बताया कि सिंभावली थाना पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इसी बीच बाइकों पर सवार छह संदिग्ध आते दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा कियो तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की तो तीन बदमाश घायल हो गए। फरार बदमाशों की तलाश में कांबिंग की गई, लेकिन वह नहीं मिल सके। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह किया बरामद (Hapur)
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि घायल बदमाशों के कब्जे से गोकशी की वारदात में प्रयुक्त बाइक, तीन तमंचे, कारतूस, चार छुरे, रस्सी, कुल्हाड़ी बरामद की गई है।
शातिर अपराधी हैं घायल बदमाश (Hapur)
पुलिस ने बताा कि घायल बदमाश शहजाद, मोहसिन और शहजाद पुत्र मुजाहिद है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध हत्या का प्रयास, गोकशी, गैंगस्टर व आर्म्स एक्ट आदि संगीन अपराधों के करीब एक दर्जन से अधिक मुकदमें विभिन्न थानों में दर्ज हैं। उनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य जनपदों/थानों से की जा रही है।