Khabarwala 24 News Hapur: Hapur आजाद समाज पार्टी(कांशीराम) की बैठक गुरुवार को मीनाक्षी रोड स्थित जिला कार्यालय पर संपन्न हुई। इस दौरान तीन लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराकर उन्हें संगठन में जिम्मेदारी दी गई।
संगठन को करें मजबूत
प्रदेश सचिव व मेरठ मंडल प्रभारी वीर सिंह गौतम ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता सभी मतभेद भूलकर बूथ व सेक्टर कमेटी बनाकर गांव-गांव जाए। साथ ही लोगों को पार्टी से जोडक़र आसपा को मजबूत करने का कार्य करें। इससे आगामी जिला पंचायत सदस्य चुनाव में पार्टी को बहुत मजबूती मिलेगी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष सुनील कुमार मंत्री ने बताया कि आसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद नगीना चंद्रशेखर आजाद के संघर्षों से प्रभावित होकर तीन लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। जिसके बाद पार्टी में शामिल हुए विनोद कुमार को जिला महासचिव और नसीबुद्दीन व अरुण कुमार को जिला संगठन मंत्री बनाया गया है।
यह रहे मौजूद
इस दौरान प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य मुकेश कुमार लोधी, जिला प्रभारी सिकंदर खान, लीगल सेल जिलाध्यक्ष अरुण कुमार मंसद, मनोज कर्दम, सचिन कुमार, राकेश प्रधान, राकेश मसंद, वासु कुमार, रवि कुमार, सीमा सागर, संजीत कुमार मौजूद रहे।


