Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Toll Plaza पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा पर दबंगों ने टोल कर्मचारियों के साथ कंट्रोल रूम में घुसकर जमकर मारपीट कर दी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस नें मामला दर्ज करते हुए जांच में जुट गई है।
टोल टैक्स के कंट्रोल रूम में घुसकर दबंगों ने की मारपीट, वीडियो वायरल @hapurpolice @Uppolice pic.twitter.com/FwUzjcqSBg
— khabarwala24 (@khabarwala24) April 5, 2024
क्या है पूरा मामला (Hapur Toll Plaza)
जानकारी के अनुसार छिजारसी टोल प्लाजा पर राजेंद्र सिंह रात को शिफ्ट इंचार्ज के पद पर तैनात है। गुरुवार की रात करीब साढ़े दस बजे चार युवक आकर राजेंद्र को जबरदस्ती खींचकर गाड़ी में बैठाने के लिए अपने साथ ले जाने लगे। राजेंद्र के विरोध करने पर चारों युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। राजेंद्र अपनी जान बचाकर अंदर कंट्रोल रूम में घुस गया। चारों युवकों ने कंट्रोल रूम में भी जाकर हमला कर दिया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे टोल कर्मियों को देखकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। मारपीट की वीडियो टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। टोल कर्मी सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां घायल का उपचार चल रहा है।
पुलिस कर रही मामले की जांच (Hapur Toll Plaza)
पिलखुवा पुलिस का कहना है कि तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जिन्हे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।